गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- मोदीनगर। गांव भोजपुर में फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से झुलसे कर्मी की हालत दो माह बाद भी गंभीर बनी हुई है। डीसीपी ग्रामीण के आदेश पर मामले में विद्युत निगम के एसडीओ सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गांव पलौता निवासी जगदीश कुमार का पुत्र दीक्षांत उर्फ देशा चाहत सिक्योरटी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में पेट्रोलमैन के पद पर कार्य करता है। कंपनी ने फीडर का ठेका ले रखा है। जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर को जेई रामवीर रोहतेला और लाइनमैन हरवीर सिंह ने दीक्षांत को फोन कर भोजपुर में सरकारी ट्यूबवेल के फाल्ट को ठीक करने के लिए कहा था। दीक्षांत ने मौके पर पहुंचकर शटडाउन ले लिया। आरोप है कि जब वह फाल्ट ठीक कर रहा था तो इसी बीच अचानक लाइन में करंट आ गया। करंट लगने से दीक्षांत खंभे से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे नि...