सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- लघु उद्योग भारती के मेरठ संभाग के महासचिव अनुपम गुप्ता ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण पर बदले की भावना से कार्य करने का आरोप लगाया और मामले की उच्चस्तरीय जांच कर इस्तीफे की मांग की। कोर्ट रोड स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अनुपम गुप्ता ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लघु उद्योग भारती के उद्यमी आदेश बिंदल को डराने-धमकाने के उद्देश्य से उनकी 15 वर्ष पुरानी फैक्ट्री के ध्वस्तीकरण का गलत नोटिस जारी किया गया है। अनुपम गुप्ता ने कहा कि दिल्ली रोड पर विकसित की जा रही एक कॉलोनी के बीच उद्यमी का 1050 गज का प्लॉट आ रहा है, आरोप है कि जेई प्रदीप गोयल व सार्थक शर्मा ने उद्यमी से सरकारी रेट पर रजिस्ट्री कराने को कहा, जो बाजार मूल्य से काफी कम है। रजिस्...