गाज़ियाबाद, सितम्बर 19 -- गाजियाबाद। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे छिकारा टूर्नामेंट में शुक्रवार को एसडीएस क्रिकेट क्लब और स्टार इलेवन के बीच मैच खेला गया। मैच में एसडीएस क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर स्टार इलेवन लखनऊ ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 331 रन बनाए। ऐश नवलानी ने 161 रन की पारी खेली और तन्मय यादव ने 90 रन बनाए। दूसरी टीम से अरुण कुमार और अनुज ने तीन-तीन विकेट लिए, हर्ष ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसडीएस क्लब ने 45.5 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 335 रन बना लिए। विमोह राणा ने 121 और हरमन ने 105 रन की पारी खेली। विशाल ने 44 रन बनाए। स्टार इलेवन से देवेश और राणा सिंह ने दो-दो विकेट लिए। विमोह राणा प्लेयर ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...