हल्द्वानी, जनवरी 8 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय किसान महासभा की बागजाला ग्राम कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम हल्द्वानी राहुल साह से मुलाकात कर गांव की समस्याओं को हल करने की मांग की। गुरुवार को माले जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मुलाकात के दौरान कहा कि 24 नवंबर 2025 को एसडीएम की मध्यस्थता में वन विभाग एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने पर सहमति बनी थी लेकिन ज्यादातर मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। प्रतिनिधिमंडल में वेद प्रकाश, विमला देवी, मीना भट्ट, दीवान सिंह बर्गली, चन्दन सिंह मटियाली, हेमा देवी, ललिता देवी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...