मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- भसाना के ग्रामीण एसडीएम अरुण कुमार से मिले। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का पानी बस्ती में छोड़ने से मकानों को नुकसान हुआ है। भसाना के ग्रामीण वकीलू, राशिद, साजिद, तालिब, नसीम, नूरहसन, इमरान, रिजवान आदि ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि खतौली मोड़ पर एक ग्रामीण तालाब में मछली पालन कर रहा है। तालाब में अधिक पानी आने से पानी बस्ती में छोड़ दिया। पानी मकानों की नींव में भर गया। जिससे मकानों में नुकसान होने के साथ ही गिरने का खतरा हो गया है। ग्रामीणों ने मछली पालक के विरुद्ध कार्रवाई व मकान स्वामियों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...