गिरडीह, मई 6 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया प्रखण्ड इन दिनों मनरेगा, अबुआ आवास एवं अंचल कार्यलय में व्याप्त हेराफेरी को लेकर काफी गर्म है। प्रत्येक दिन कोई न कोई जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल या आम आदमी शिकायत लेकर एसडीएम संतोष गुप्ता से मिलकर असंतुष्टि जाहिर कर रहे हैं। सोमवार को सरिया भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल इस मामले को लेकर एसडीएम से मिले व विस्तारपूर्वक सरिया अंचल कार्यलय में व्याप्त भ्रष्टाचार की बिंदुवार जानकारी दी। साथ ही किन किन पंचायतों में मनरेगा राशि में हेराफेरी हुई है इसकी जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि म्यूटेशन, रसीद काटने, रजिस्टर टू की प्रतिलिपि समेत कई कार्यों में लाखों की वसूली की जा रही है। उक्त कार्य जो व्यक्ति कर रहा है उसका नाम भी बताया गया और कहा गया कि वह सीओ के करीबी हैं। इनलोगों ने इसके लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी...