आजमगढ़, जून 17 -- मार्टीनगंज। एसडीएम कार्यालय में फरियादी शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे दरवाजा खुलने के इंतजार करते रह गए। वे जमीन संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर समस्या बताना चाह रहे थे। लोगों ने बताया कि मीटिंग चल रही है। मायूस होकर फरियादियों को लौटना पड़ा। कॉलेज प्रबंधक की मां के निधन पर शोक तरवां। माता चंद्रा देवी लीलावती इंटर कॉलेज के प्रबंधक जय प्रताप की माता लीलावती यादव का निधन हो गया। प्रबंधक जय प्रताप यादव ने बताया कि मां का हार्ट अटैक से निधन हो गया। स्व. लीलावती देवी चिरैयाकोट नगर पंचायत की चेयरमैन भी रह चुकी थीं। निधन पर क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के साथ ही भाजपा, बसपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया। सर्पदंश की शिकार बच्ची को भर्ती कराया मेंहनगर। सर्पदंश की शिकार बच्ची को वाराणसी ले जाने की डाक्टर क...