प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- कोहंडौर थानाक्षेत्र के शोभीपुर निवासी रामलखन ने लेखपाल को कई बार प्रार्थनापत्र देकर नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा रोकने की गुहार लगाई। लेकिन कब्जा होना बंद नहीं हुआ तो स्थानीय पुलिस को भी प्रार्थनापत्र देकर बताया कि कुछ दबंग भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। रोकने पर नहीं मान रहे हैं। जबकि उक्त मामला एसडीएम पट्टी के यहां विचाराधीन है। रामलखन का कहना है कि कब्जा करना बंद नहीं हुआ तो अब एसडीएम पट्टी के यहां प्रार्थनापत्र देकर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा रोकने की मांग की है। एसडीएम ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...