गौरीगंज, अगस्त 11 -- अमेठी। संग्रामपुर थाना अंतर्गत मिश्रौली बड़गांव निवासी सावित्री ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पुश्तैनी घर पर कुछ दबंग लोग उसे टीन शेड नहीं रखने दे रहे हैं। जिससे बरसात का पानी घर में भर जा रहा है। वहीं बाली डुहिया गांव निवासी माया कश्यप ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके सेहन दरवाजे से नाली का निर्माण ग्राम पंचायत करा रही है। जबकि उसके घर के पीछे से नाली की जगह छूटी हुई है। उसने एसडीएम से नाली निर्माण रुकवाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...