मैनपुरी, अगस्त 17 -- ग्राम धर्मपुर निवासी चंदन कुमार पुत्र जयसिंह जाटव ने एसडीएम को शिकायत पत्र दिया बताया कि बीते 14 अगस्त को उसका पुराना मकान बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया। जिससे मकान में रखा सारा घरेलू सामान मलवे में दब कर नष्ट हो गया। पीड़ित ने बताया जब उनका कच्चा मकान गिरा तब उसमें उनके परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था जिससे सभी सुरक्षित है। पीड़ित ने एसडीएम से आर्थिक मदद की मांग की। एसडीएम गोपाल शर्मा ने लेखपाल को जांच के आदेश दिए। उक्त प्रकरण में लेखपाल स्वदेश कुमार ने बताया कि कच्चे मकान के गिरने से उसमे सामान दबने की बात बताई जो बिल्कुल गलत है। मकान का कुछ हिस्सा पहले से ही गिरा हुआ था। जांच में पता चला है कि उक्त मकान में कोई नहीं रहता था, और न ही सामान था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...