प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- कुंडा तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम वाचस्पति सिंह और सीओ अमरनाथ गुप्ता ने फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए उनके निस्तारण का निर्देश दिया। समाधान दिवस में 135 शिकायतें आईं, जिसमें केवल तीन का मौके पर निस्तारण हुआ, बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए हस्तांतरित किया। समाधान दिवस में आई सर्वाधिक शिकायतें राजस्व, पुलिस की रहीं। नहरों में पानी नहीं आने और मवेशियों के प्रकोप से बचाने की भी शिकायतें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...