कौशाम्बी, जनवरी 21 -- वरासत दर्ज कराने के नाम पर लेखपाल पर लगाये गए अवैध वसूली के मामले में एसडीएम ने शिकायतकर्ता को तहसील बुलवाया। उन्होंने कार्यालय आने के बाद शिकायतकर्ता से शपथ पत्र लेते हुए बयान दर्ज कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस मंझनपुर में नैनुआ सलेमपुर निवासी राम लोटन ने आरोप लगाया था कि हल्का लेखपाल उमेश केशरवानी ने वरासत दर्ज किये जाने को लेकर उससे ढाई हजार रुपये लिये हैं। पीड़ित ने जब इस बावत जानकारी ली तो उसे पता चला कि वरासत के लिए कोई फीस नहीं लगती है तो उसने शिकायत की। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने मामले की जांच कराकर आरोपी लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश एसडीएम एसपी वर्मा को दिया है। बुधवार को एसडीएम ने शिकायतकर्ता को तलब कर उसका बयान दर्ज कराते हुए शपथ पत्र ले लिया है। इसके बाद अब मामले में ले...