सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- सुलतानपुर। उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी के आदेश की अवहेलना करने के मामले में तहसील के मालबाबू संतोष कुमार श्रीवास्तव से जवाब तलब कर एसडीएम सदर ने दो दिन में ईडब्ल्यूएस की पत्रावली तलब किया। साथ ही स्पष्टीकरण देने को कहा है। उप जिलाधिकारी सदर ने शासन के संदर्भ की पत्रावली का परीक्षण करने के लिए उनके आशुलिपिक ने एसडीएम सदर के आदेश पर चार-पांच बार कहने के बाद भी फाइल उपलब्ध नहीं कराया। और एसडीएम के फोन को भी नहीं उठाया। कार्यालय दिवस में अपने कार्यालय से बाहर रहना इसके अलावा फरियादियों से सही व्यवहार न करने के आरोप को एसडीएम ने संज्ञान में लिया, साथ ही लिपिक को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...