मधेपुरा, अगस्त 18 -- आलमनगर एक संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी ने रविवार की शाम अंचलाधिकारी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। इन अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र के सोनामुखी, मुरौत, अठगामा, खापुर, रतवारा आदि प्रभावित गांव का जायजा लिया और प्रभावित लोगों की परेशानियों से अवगत हुआ। एसडीएम पंकज कुमार घोष ने एसडीआरएफ टीम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए हमेशा मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। जबकि एसडीएम ने सीओ को हमेशा प्रभावित क्षेत्र की स्थिति पर चौकस रहने को कहा। एसडीएम श्री घोष ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र की स्थिति से आपदा प्रबंधन को अवगत कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...