सहारनपुर, जुलाई 5 -- नागल। शुक्रवार को एसडीएम देवबंद युवराज सिंह व बीडीओ प्रेम सिंह ने पशु चिकित्सकों की टीम के साथ सरसीना स्थित गोशाला का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम युवराज सिंह ने बताया कि गोशाला में 130 गोवंश के लिए पर्याप्त भूसा व हरा चारा उपलब्ध है। बरसात के मौसम में पशुओं में आने वाले रोगों के प्रति पशु चिकित्सकों द्वारा गोवंशों की जांच कराई गई है सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए हैं। इस दौरान उन्होंने बीमारी व अन्य कारणों से गोवंश की मौत के बाद शव को गड्ढे में दबाने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। नियमित साफ सफाई हो तथा गोवंश के बीमार होने व चारे आदि के संबंध में कोई भी समस्या आती है तो तुरंत अधिकारियों को अवगत करायें। इस दौरान बीडीओ प्रेम सिंह, पशु चिकित्सक डॉ ...