अमरोहा, दिसम्बर 8 -- मंडी धनौरा। डीएम निधि गुप्ता ने एसआईआर प्रक्रिया के शत-प्रतिशत पूर्ण होने पर एसडीएम व बीडीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तहसील क्षेत्र में शुरुआती चरण में स्थानीय प्रशासन एसआईआर प्रक्रिया में पीछे था, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों के लगातार प्रयास व टीमवर्क के चलते डेटा संकलन से लेकर डिजिटाइजेशन तक सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया। जिस पर डीएम ने एसडीएम विभा श्रीवास्तव व खंड विकास अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम व सहयोगियों को दिया। एसडीएम ने कहा कि यदि लक्ष्य साधकर प्रयास किया जाए तो मंजिल हासिल की जा सकती है। इस मौके पर तहसीलदार मूसराम थारू, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...