मोतिहारी, जून 9 -- रक्सौल। शहर के कोईरिया टोला नहर चौक पर निर्माणाधीन पुल और कटाव वाले सड़क का एसडीएम मनीष कुमार, एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। पुल निर्माण के दौरान हो रहे, मिट्टी कटाव से आवागमन प्रभावित हो रहा है,वही तीव्र गति से कटाव जारी रहने से यात्रियों को खतरा होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए, परियोजना प्रबंधक पुल निर्माण निगम के अभियंताओं को जल्द से जल्द कटाव को रोकने तथा पुलनिर्माण में तेजी लाने काआवश्यक निर्देश दिये गए,वही रात्री में इस डायवर्सन से गुजरने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिए गए ताकि कोई हादसा नहीं हो। बहुअरी गांव में रास्ता से हटाया गया अतिक्रमण लखौरा । वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में थाना क्षेत्र के बहुअरी गांव में सोमवार को मोतिहारी प्रखंड की सीओ स...