किशनगंज, मई 4 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना सहित जिले के थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी जनता दरबार लगाया गया। सीओ राहुल कुमार व सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में फरियादी विवादों को सुलझाने पहुंच रहे थे। 10 बजे सुबह से ही जनता दरबार लगाया गया था। वहीं एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार ने जनता दरबार का जायजा लिया। एसडीएम व एसडीपीओ स्वयं मामलों की सुनवाई कर रहे थे। जिसमें यह देखा जा रहा था कि जनता दरबार में निष्पादित मामलों की अद्यतन स्थिति क्या है। एसडीएम ने सीओ को कई दिशा निर्देश भी दिये। कुल 2 मामले निष्पादित हुए। जिसमें 1 पुराने मामले निष्पादित किए गए। वहीं सुनवायी की अगली तिथि दी गई। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि कुल 2 मामले निष्पादित किए गए...