अंबेडकर नगर, सितम्बर 29 -- टांडा। विवेकानंद शिशु कुंज सीनियर विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा आकृति गुप्ता ने सोमवार को मिशन शक्ति अभियान में उप जिला अधिकारी कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठकर एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया। आकृति गुप्ता बोली कि शासन की मंशा है कि फरियादियों की शिकायत सुनकर गंभीरता पूर्वक उसका निस्तारण किया जाए। मैं जितनी देर एसडीएम बनी हूं इस बात का ध्यान रखूंगी। इस दौरान कई शिकायतों की प्रमुखता से सुनवाई की गई। कार्यक्रम में एसडीएम अरविंद त्रिपाठी, शिक्षक चंद्रमोहन गुप्त, रीना सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...