बस्ती, जून 5 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हर्रैया तहसील में एसडीएम मनोज प्रकाश के साथ अधिवक्ताओं पर बदसलूकी करने का आरोप लगा है। अधिवक्ताओं ने परिसर में जमकर नारेबाजी की और न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। इस मामले में पुलिस ने एसडीएम की तहरीर पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। गुरुवार की सुबह 10:30 बजे एसडीएम अपनी सरकारी गाड़ी से तहसील परिसर में पहुंचे। वह गाड़ी से उतरकर कार्यालय की ओर बढ़े। कुछ अधिवक्ता उनके सामने आ गए। आरोप है कि अधिवक्ताअें ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। एसडीएम के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका लेकिन अधिवक्ता उग्र हो गए। इस घटना से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि एसडीएम की तहरीर पर सरक...