कन्नौज, अप्रैल 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम न्यायिक के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन को जिला जज के आश्वासन पर एक दिन पहले स्थगित कर दिया गया था। उसके अगले ही दिन एसडीएम न्यायिक को छिबरामऊ से हटाकर जिला मुख्यालय कन्नौज संबद्ध कर दिया गया। उनके पद की जिम्मेदारी का अतिरिक्त कार्यभार एसडीएम छिबरामऊ को सौंपा गया है। छिबरामऊ में तैनात रहे एसडीएम न्यायिक अविनाश कुमार गौतम ने बार एसोसिएशन छिबरामऊ के महासचिव ललितप्रताप सिंह व शिवम शुक्ला समेत कई अन्य अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ तमाम संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होते ही अधिवक्ताओं में रोष फैल गया था और फिर अगले ही दिन से अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जुलूस और विरोध प्रदर्शन के साथ ही अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया था। अभी तीन...