बदायूं, मई 23 -- तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायिक के न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को तहसील परिसर में हुई अधिवक्ताओं की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। तहसील बार के सचिव दिनेश कुमार कठेरिया ने बताया कि एसडीएम न्यायिक विजय कुमार मिश्रा की कार्यशैली के खिलाफ बीते दो दिन पहले से अधिवक्ताओं ने उनके न्यायालय का बहिष्कार कर दिया था। इसी क्रम में 22 मई से 24 मई तक तहसील के सभी अधिवक्ता एसडीएम न्यायिक के न्यायालय में कार्य नहीं करेंगे। वहीं,अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार से बुधवार को वादकारियों को वापस लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...