एटा, मई 31 -- एसडीएम न्यायालय के आदेश पर कुर्क की गई जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। एसडीएम न्यायालय के आदेश पर जमीन को कुर्क किया गया। अलीगंज सर्किल के जसरथपुर में जमीनी विवाद दो पक्षों में चल रहा था। इसमें जमीन सत्यपाल की बताई जा रही थी। जिस पर सतपाल और ईश्वरी सिंह में विवाद था। जिसका मामला एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन था। एसडीएम न्यायालय के आदेश पर कानूनगो, राजस्व विभाग की टीम ने विवादित चल रही जमीन को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया। इस अवसर पर कानूनगो ज्ञानेंद्र सिंह, कानूनगो ओम नारायण, लेखपाल इंद्रपाल, आमीन तथा थाना फ़ोर्स मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...