प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के 20 लेखपालों का एसडीएम ने क्षेत्र बदला है। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने तहसील के पूरे फत्ते सिंह, कल्यानपुर, देवापुर, डगरारा, कैथौला, हंडौर, तिना, तेलियाही, धनसारी, डोमीपुर, काछा, देवली, भटनी, रांकी, मंगापुर, राहाटीकर, इदिलपुर, सिलौधी आदि गांवों के लेखपालों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। एसडीएम के स्थानांतरण पत्र जारी होने के बाद सभी लेखपालों को तत्काल नई तैनाती वाले क्षेत्रों का कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। हालांकि, अभी कुछ लेखपाल पुराने कार्यक्षेत्र में रहने के लिए सिफारिश में लगे हैं। इसके साथ ही तहसीलदार गरिमा वर्मा ने 15 लेखपालों के संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। तहसीलदार ने 10 जून को साप्ताहिक हाजिरी के दिन उपस्थिति रजिस्टर का औचक निरीक...