बलिया, दिसम्बर 2 -- बेल्थरारोड। स्पेशल समरी रिवीजन (एसआईआर) अभियान में बेल्थरारोड तहसील ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है। निर्धारित समय से पूर्व उत्कृष्ट कार्य पूर्ण करने वाले 10 बीएलओ को मंगलवार को उपजिलाधिकारी शरद चौधरी ने अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। तहसील में अभी तक 72 बीएलओ ने समय से पूर्व अपना कार्य पूरा कर एसडीएम द्वारा सम्मानित हो चुके हैं। सम्मानित बीएलओ में लालसा यादव,आशा देवी,नीलम देवी,सुशील कुमार,शमीना खातून,अंकुर कुमार सिंह,रेनू देवी,उर्मिला देवी, सुषमा वर्मा,बिना देवी शामिल रहे। एसडीएम शरद चौधरी ने बीएलओ की प्रशंसा की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। कहा कि आप एक टीम की तरह एक दूसरे का सहयोग करते रहिए ताकि आपका साथी भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...