फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- चौडगरा। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी बुजुर्ग गांव में एसडीएम ने छापेमारी कर पटाखा गोदाम सीज किया। पुलिस टीम ने लाइसेंस धारक दिव्यांशु साहू उर्फ गोलू के पटाखा भंडारण स्थल की जांच की।चेकिंग के दौरान भंडारण स्थल पर मानक से अधिक मात्रा में पटाखे पाए गए। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर एफएसएसओ को बुलाया गया। एसडीएम बिंदकी और सीओ भी मौके पर पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाट माप विभाग से वजन कराया गया, जिसमें भंडारण तय सीमा से अधिक पाया गया। एसडीएम ने भंडारण स्थल को सील कराने की कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...