हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- कालाढूंगी। एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने गुरुवार को तीन कॉमन सर्विस सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने केंद्र में उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं, नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं और कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। संदेह के आधार पर सलमान कंप्यूटर सेंटर से 26 आधार कार्ड कब्जे में लिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि प्रथमदृष्टया आधार कार्ड कब्जे में ले लिए गए हैं। आधार कार्ड से जुड़े लोगों से मामले की जानकारी ली जाएगी। विभाग मामले की जांच कर रहा है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक फैजान खान, राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल, जितेन्द्र मिश्रा, हरीश गिरी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...