मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गालिबपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की लगातार मिल रही शिकायत की जांच के बाद पहुंची एसडीएम ने तहसील टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जमीन पर खडी फसल को खुर्द बुर्द कर कब्जे को हटवा दिया है। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि पिछले दिनों से गालिबपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिल रही थी। जिसमे खसरा संख्या 1146 पर राजस्व के रिकार्ड में सरकारी नाली व चकरोड दर्ज है। इस सरकारी जमीन पर गांव के मोमिन आदि लोगों ने अवैध् रूप से कब्जा कर फसल को बोया हुआ था। चकरोड पर अवैध कब्जा होने से गांव के किसानों को लगातार परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों ने शिकायत की तो उसकी जांच कराई गई,जिसमे जमीन सरकारी पाई गई। शुक्रवार को एसडीएम लेखपाल अनिरूद्व बालियान,सुधीश व राजस्व निरीक्षक के साथ गांव में पहुंची। अधिकारी ...