गाजीपुर, फरवरी 22 -- जखनिया। महाशिवरात्रि को लेकर एसडीएम रवीश गुप्ता ने स्थानीय कस्बा के शिवालय के अलावा भुड़कुड़ा, पदुमपुर, बुढानपुर, रामपुर बलभद्र तक आधा दर्जन गांवों के शिवालियों का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई करवाने तथा त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही। कहा कि मंदिर में साफ-सफाई करने के साथ ही मंदिर पहुंचने वालों को कोई असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जाय। किसी प्रकार की समस्या होने पर इसकी तत्काल सूचना संबंधित थाना पर दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...