नैनीताल, जुलाई 2 -- नैनीताल। भीमताल क्षेत्र में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलिक ने बुधवार को भीमताल स्थित दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान जांच करने पर शिकायत सही मिली। एसडीएम ने बताया कि दुकान पर स्टॉक रजिस्टर अपडेट नहीं पाया गया। साथ ही उपभोक्ताओं से स्वाइप मशीन के माध्यम से अतिरिक्त चार्ज वसूला जा रहा था, जो नियमों के विरुद्ध है। पूरी रिपोर्ट डीएम नैनीताल को भेजी जा रही है। आबकारी विभाग को भी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...