पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। बिना एसडीएम के निर्देश के लेखपाल ने गरीब का मकान सर्दी में उजाड़ दिया। इससे परिजनों में नाराजगी है। पूरे मामले में एसडीएम ने लेखपाल से रिपोर्ट तलब की है। मामले में कार्यवाही हो सकती है। बरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत गांव टेड़ा लेखराज में कच्चे मकान को उजाड़ दिया गया। परिजनों ने घर में रखा सामान गायब होने का आरोप लगाया है। गांव टेड़ा लेखराज निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के सर्दी में झोपड़ी नुमा घर को साठगांठ कर गिरा दिया गया। मामले की शिकायत डीएम से की गई है। मामले में लेखपाल सुनील कुमार ने एसडीएम के आदेश पर कार्यवाही की बात कही। इधर एसडीएम नागेंद्र पांडे ने बताया कि मैंने कोई आदेश नहीं किया है। इस पर लेखपाल को फटकार लगाते हुए रिपोर्ट मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...