शाहजहांपुर, फरवरी 12 -- खजुरी गांव में सेना के उच्च अधिकारियों के संभावित आगामी कार्यक्रम को लेकर बुधवार को एसडीएम चित्रा निर्वाल शहीद प्रतिमा के सुंदरीकरण व मंच स्थल का जायजा लेने पहुंचीं। यहां उन्होंने सूबेदार सुरेन्द्र सिंह चौहान के साथ मंच स्थल का जायजा लिया। यहां आगामी दिनों में परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा स्थल का अनावरण होना है। एसडीएम ने संभावित आगामी कार्यक्रम में आगंतुक वाहनों के आवागमन व ग्रामीणों के आने जाने को लेकर बैरीकेटिंग की जगहों का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम चित्रा निर्वाल, पहलवान फौजी, कानूनगो दूरबीन सिंह, रामसेवक सिंह, मुनेन्द्र पाल सिंह, पंचायत सहायक मंगेश सिंह, सर्वेन्द्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...