अल्मोड़ा, मई 21 -- चौखुटिया। रामगंगा नदी पर बने मोटर पुल मरम्मत के मद्देनजर चिनौनी-कौधार से अस्थाई यातायात की व्यवस्था की जा रही है। इसका कार्य लगभग पूरा हो गया है। बुधवार को एसडीएम सुनील कुमार ने अस्थाई मार्ग का जायजा लिया। चौखुटिया में बाजार के बीच रामगंगा नदी पर बने मोटर पुल का मरम्मत कार्य किया जाना है। इसको लेकर मुख्य बाजार समेत रामनगर से गढ़वाल क्षेत्र के लिए यातायात को जारी रखने को चिनौनी से अस्थाई व्यवस्था की जा रही है। अब चिनौनी-कौधार अस्थाई मार्ग का कार्य लगभग पूरा कर दिया गया है। एसडीएम ने अस्थाई मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। कहा कि जल्द बैठक कर पुल निर्माण कार्य शुरू किया जााएगा। दोपहिया वाहनों और राहगीरों की सुविधा के लिए झल्ला में उखड़ चुके ईंटों की स्थिति को ठीक करने का भी निर्णय लिया गया। यहां तहसीलदार तितिक्षा जोशी, गोपाल म...