रामपुर, मार्च 4 -- बिलासपुर। राजस्व प्रशासन ने अभियान चलाकर बुलडोजर से नदी और तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त करवाया। साथ ही सरकारी भूमि पर दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। गांव पंजाबनगर के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर अवगत करवाया कि कुछ व्यक्तियों ने नदी की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। एसडीएम अनुराग सिंह मंगलवार को राजस्व कर्मियों के साथ गांव पहुंच गए। उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 154 रकबा 1.639 जो राजस्व अभिलेखों में नदी के रूप में दर्ज कागजात है। जबकि गाटा संख्या 152 रकबा 0.085हे. जो राजस्व अभिलेखों में नवीन परदी के रूप में दर्ज है। जिस पर अतिक्रमण पर गेहूं की फसल बोई गई, जिसे राजस्व टीम के द्वारा हटवाया गया। गांव टेहरी ख्वाजा के राजस्व अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 154 रकबा 0.089 हे. जो कि तालाब के रूप में दर...