सिद्धार्थ, नवम्बर 9 -- इटवा। इटवा तहसील में शनिवार को एसडीएम कुणाल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें बूथ सम्भाजन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई। एसडीएम ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदेय स्थलों पर 1200 से अधिक मतदाता हैं उनका सम्भाजन किया जाएगा। इसके तहत बूथों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निर्धारण और नए स्थलों के लिए भवनों का चयन किया जा रहा है। प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। आपत्तियों व सुझावों के लिए 10 नवंबर तक समय निर्धारित है। वहीं 18 नवंबर को सांसद, विधायक व दलों के प्रतिनिधियों की बैठक होगी। अंतिम सूची को अनुमोदन के लिए 24 नवंबर तक आयोग को भेजा जाएगा। उन्होंने एसआईआर अभियान के तहत बीएलओ को सहयोग देने की अपील की। बैठक में भाजपा जिलामंत्री कृष्णा मिश्र, सपा नेता बब्लू खान, ...