गिरडीह, सितम्बर 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। महाष्टमी के मौके पर मां के दर्शन व पूजन के लिए बगोदर दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा। इस बीच हजारों लोगों ने मां का दर्शन और पूजन किया। इस बीच एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता भी पूरे परिवार के साथ मां के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण बगोदर बाजार में घंटों जाम का नजारा रहा और श्रद्धालुओं को उससे जूझते देखा गया। दूसरी ओर प्रखंड के अटका दुर्गा पूजा पंडाल, औंरा दुर्गा पूजा पंडाल, बेको दुर्गा पूजा पंडाल सहित सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...