किशनगंज, जुलाई 2 -- पोठिया। निज संवाददाता मंगलवार को नव पदस्थापित एसडीएम अनिकेत कुमार ने पोठिया प्रखंड का निरीक्षण किया। पोठिया बीडीओ मो.आसिफ व अचंलाधिकारी मोहित राज ने गुलदस्ता देकर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार का स्वागत किये। इस दौरान एसडीएम अनिकेत कुमार ने पोठिया प्रखंड मुख्यालय का जायजा लिया तथा पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुननिरीक्षण से जुड़े कई आवश्यक दिशा निर्देश बीएलओ को दिए। इस प्रकार एसडीएम अनिकेत कुमार ने मतदाताओं तथा जनप्रतिनिधियों से रूबरू होकर मतदाता सूची के पुननिरीक्षण को लेकर मतदाताओं को कई आवश्यक जानकारी साझा की। इस मौके बीडीओ मो. आसिफ सीओ मोहित राज, सभी बीएलओ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...