मऊ, जून 24 -- मधुबन। तहसील सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल ने 430 बीएलओ को चार चरणों में उनके दायित्व के निर्वहन के संबंध में प्रशिक्षण दिया। एक दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी फतहपुर मंडाव अनिल कुमार कुशवाहा, नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा निर्वाचन नामावलियों को सही करने के क्रम में विस्तृत जानकारी दी। बीएलओ द्वारा पूछे गए प्रश्नों के समाधान भी किया। एसडीएम ने कहा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपस्थित बीएलओ को निर्वाचन नामावलियों में नाम जोड़ने के लिए मतदाताओं से किस प्रकार का व्यवहार होना चाहिए, इस बात को रेखांकित किया। इस दौरान नए नामों को जोड़ने, मृतकों के नाम को काटने, प्रवासी भारतीयों के नामों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए फार्म...