चंदौली, मार्च 13 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार की दोपहर एसडीएम हर्षिका सिंह ने निरीक्षण किया। जांच में साफ सफाई, उपस्थिति रजिस्टर और दवाओं के उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल पर समुचित दवा रखने और मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी में बुधवार को एसडीएम हर्षिका सिंह के अचानक पहुंचने पर स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण में अस्पताल पर ओपीडी लैब, मेडिसिन, डिलेवरी, नसबंदी, उपकरण और उपस्थित पंजिका की जानकारी ली। जांच में दवा का स्टॉक ठीक मिला। वही सबकुछ ठीक ठाक मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार की सराहना किया। इस दौरान में डॉ. एसपी त्यागी, तेजप्रताप भारती, अभिमन्यु, उदई, मृदुल, चौधरी, देवेन्द्र, रिना, छोटे, सुदामा, रोशन ...