शाहजहांपुर, जून 6 -- पुवायां। सोशल मीडिया पर गोशाला में पशुओं की खराब स्थिति की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम चित्रा निर्बाल ने बढेला गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गौशाला की क्षमता 40 पशु रखने की है, लेकिन यहां दोगुनी संख्या में पशु मौजूद हैं। एसडीएम ने सचिव और खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गोशाला में पानी निकासी के लिए नाली बनवाई जाए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, गायों के लिए पेड़ के पास नाद रखने की व्यवस्था भी करने को कहा गया। गोशाला में सोलर पैनल की बैटरी चोरी हो चुकी थी, जिसे ठीक कराने के भी निर्देश दिए गए। पशु चिकित्सकों को सप्ताह में दो बार गोशाला का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है ताकि पशुओं की सही देखभाल हो सके। एसडीएम ने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की और कहा कि यदि वे साथ दें तो पशुओं...