मऊ, मई 28 -- मुहम्मदाबाद गोहना। उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में लगभग दो दर्जन पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। संबंधित क्षेत्र के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को बुलाकर मौके पर जाकर जमीन से संबंधित जो भी विवाद है उसकी नापी करके पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ हो। वादों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने कार्रवाई की जाएगी। तहसील के विभिन्न गांव से आए फरियादियों को आश्वस्त किया कि शिकायतों का निस्तारण समय रहते किया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, नायक तहसीलदार गौरव शाह, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...