बागपत, अगस्त 25 -- कस्बे की धधान पट्टी में दो पक्षों में खाली पड़े एक प्लाट पर कब्जा जमाने को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी। अब इस भूमि पर उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत का कब्जा करा दिया है। विदित है कि कस्बे के धधान मौहल्ले में अनुसूचित जाति के दो पक्षों ने अपना हक जताने पर जमकर गाली गलौज व मारपीट व जमकर पत्थरबाजी हुई थी। इसमे एक पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ दूसरे पक्ष ने मामला पंजीकृत कराया था। उसी दिन से दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था जिसमे महिलाओं सहित कुछ लोगों ने विगत बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था। जिलाधिकारी ने मामला उपजिलाधिकारी बड़ौत भावना सिंह को अवगत कराया जिसमें सोमवार को उपजिलाधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ प्लाट को नगर पंचायत का कब्जा में दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...