उन्नाव, अप्रैल 21 -- उन्नाव। पीएम आवास के लिए 54 आवेदकों के आगे एक ही मोबाइल नंबर की सूची वायरल होने पर अब जांच शुरू हो गई है। डीएम के निर्देशन में बनी निकायवार टीमों ने जायजा लेना शुरू किया है। एसडीएम सदर खुद लेखपाल और सर्वे टीम के साथ घर-घर जाकर हकीकत जान रहे हैं। साथ ही, क्रॉस चेक कर डिटेल का अवलोकन भी कर रहे हैं। पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत तमाम प्रकरणों में कई आवेदन में एक ही मोबाइल नम्बर दर्ज हैं। इसकी खबर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने प्रकाशित कर डीएम को मामले से अवगत कराया था। इसको संज्ञान में लेकर प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर जांच के आदेश दिए गए। प्रारम्भिक जांच में पाया गया था कि किसी संस्था द्वारा आवेदन करवाए गए हैं। इसमें आवेदनकर्ताओं के फार्मों की जांच की गई। फार्म में आवेदकर्ताओं के मूल मोबाइल नंबर पाए गए। जिस पर फोन पर...