पीलीभीत, जून 23 -- गजरौला। पिछले दिनों 18 जून को गजरौला जलभराव की समस्या को प्रकाशित करने के बाद एसडीएम ने संज्ञान लिया है। एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर रविवार को निरीक्षण किया। साथ ही जल्द समस्या निस्तारण का भरोसा दिया। रविवार को जल भराव का निरीक्षण करने एसडीएम गजरौला कला सहराई में पहुंचे। यहां एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश ने गांव की नई बस्ती को जलमग्न कर दिया। जिसमें लगभग 40 परिवार रहते हैं। थाने से पूर्वी साइड में जलभराव हो गया था। लोगों के आवागमन में भी परेशानी शुरू हो गई थी। इसके बाद ग्राम प्रधान पिचहत्तर सिंह ने एसडीएम सदर को एक शिकायती पत्र लिखा था। बीती17 जून को शिकायती पत्र एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता को सौंपा गया था। इसके बाद रविवार की शाम में एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने ग्राम पंचायत गजरौला कला सहराई में नई बस्ती में जल भराव का निरीक्षण...