प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 19 -- मानिकपुर। एसडीएम वाचस्पति सिंह मंगलवार को अचानक मानिकपुर क्षेत्र में पहुंचे। एसओ दीप नारायण की पुलिस टीम के साथ लहेदरी गंगा पुल के साथ विभिन्न स्थानों पर मोरंग लदे ट्रकों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान सात मोरंग लदे ऐसे ट्रक पाए गए जिसका कोई अभिलेख मोरंग ले जाने का नहीं मिला। एसडीएम ने खनन अधिकारी को बुलाकर सभी के खिलाफ कार्रवाई की। एसओ दीप नारायण ने कहा कि एसडीएम के आदेश पर खनन अधिकारी प्रतापगढ़ ने अवैध मोरंग लदे सात ट्रकों को सीज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...