लखनऊ, नवम्बर 29 -- निगोहां। संवाददाता ईंट भट्ठे के लिए मिट्टी खनन की अनुमति लेकर कुछ खनन कारोबारी दूसरी साइटों पर मिट्टी गिराकर हजारों रुपए मुनाफा कमा रहे हैं। शनिवार की सुबह मोहनलालगंज के कुढ़ा गांव में एसआईआर फॉर्म कलेक्शन का जायजा लेने जा रहे एसडीएम पवन पटेल ने पचौरी के निकट ऐसे ही एक मिट्टी लदे डम्पर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम ने बताया मिट्टी खनन और परिवहन के दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर डंपर को पुलिस को सौंप दिया गया। एसएचओ डीके सिंह ने बताया डंपर नगराम इलाके से मिट्टी लेकर नई जेल रोड पर किसी प्लॉटिंग साइट पर जा रहा था। डंपर को सीज कर खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। उधर कार्रवाई की खबर मिलते ही पीछे आ रहे अन्य डंपर रास्ते से ही वापस चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...