मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- जिगना। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने मंगलवार को अकोढ़ी गाँव स्थित पंचायत भवन का ताला खुलवाया। प्रधान सतीश उर्फ पंकज तिवारी एवं सेक्रेटरी शशिकांत यादव को ताले की चाभी सौंप दिया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर प्रधान ने पंचायत भवन में अवैध कब्जे की शिकायत किया था। वहीं प्रधान ने बताया कि तीन कमरों में अवैध कब्जा हटवाने के एक साल बाद भी पंचायत भवन में बंद ताले की चाभी उन्हें नहीं सौंपी गई। नतीजन पंचायत कर्मियों का कामकाज प्रभावित हो रहा था। बीडियो रामपाल प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...