बरेली, जनवरी 24 -- भोजीपुरा। मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव में गुरुवार दोपहर घर के बाहर नाले में डूबकर बच्चे की मौत हो गई थी। शुक्रवार को इस मामले में जांच के लिए एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, वीडीओ भोजीपुरा, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और एसएसआई तेजपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी गांव पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और नाले की जांच के लिए एक टीम गठित कर गहन जांच के आदेश दिए। मृतक बच्चे के दादा रामदास ने बताया कि जिस नाले में गिरकर बच्चे की मौत हुई, वह सरकारी नक्शे में दर्ज नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के पति रामकिशोर ने अवैध रूप से इस नाले का निर्माण कराया था। परिवार द्वारा इस संबंध में कई बार शिकायतें की गई थीं, और करीब एक माह पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा नाले को ढकने के निर्देश द...