बरेली, अप्रैल 30 -- मीरगंज। सिल्लापुर में पिछले चार माह से नाले का विवाद चल रहा है। महिला द्वारा नाला बंद करने से गंदा पानी सड़क पर भरा था। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने ने पुलिस बुला ली। प्रधान यशवंत सिंह ने एसडीएम को बताया कि नाला बंद होने से घरों से निकला पानी रास्ते में भरा है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला ने नाला बंदकर रखा है। एसडीएम के समक्ष महिला और उसके देवर ने हल्ला शुरू कर दिया। पुलिस ने महिला और उसके देवर को शांति भंग में गिरफ्तार किया। एसडीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत ने कच्चा नाला खुलवा दिया जिससे जलभराव खत्म हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...