सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज क्षेत्र में बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के अंतर्गत नियमित टीकाकरण में गर्भवती एवं दो वर्ष से कम आयु के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया गया। टीकाकरण सत्र उपकेन्द्र डुमरियागंज का एसडीएम राजेश कुमार ने निरीक्षण कर टीकाकरण का कार्य फीडिंग आदि देखा। कस्बे के गांधीनगर में निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने एएनएम,आशा आंगनबाड़ी को बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर शोएब अख्तर, सुनैना मौर्या,फूलमती देवी, रीता, तसनीम फातिमा, फार्मासिस्ट पवन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...